विज्ञान प्रदर्शन में जान्हवी प्रथम अश्वनी द्वितीय
विज्ञान प्रदर्शन में छात्रों को सम्मानित करते सेवानिवृत्त डिप्टी कमिश्नर आरके प्रसाद
सकलडीहा।भोजापुर स्थित डा.आंबेडकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 7 A की जान्हवी चन्द्रा प्रथम और कक्षा 6 के अश्वनी सिद्धार्थ और आयुष द्वितीय स्थान पर रहे। वही कक्षा 8 की छात्रा आराध्या चौधरी और आंचल तृतीय स्थान पर रही। पूर्व डिप्टी कमिश्नर आर के प्रसाद ने सभी विजेता छात्राओं और छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया। कहा कि शिक्षा एक ऐसी चाभी है जिससे समाज में सम्मान और विकास का रास्ता खुलता है। विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के स्टॉल का कमिश्नर ने सराहना किया।वही प्रधानाध्यापक रविकुमार ने बताया कि यह प्रर्दशनीय हर वर्ष छात्रों द्वारा लगाया जाता है जो सभी कक्षा के छात्र छात्राएं बढ़ चढ़ कर भाग लेते है ।व सबसे बड़ी बात हो यह है कि इस प्रतियोगिता से छात्रों के दिमाक व बुद्धि का परीक्षण भी होता है इससे यह पता चलता है कि छात्र शिक्षा के साथ ही किस दिशा को प्रसन्द करता है।वही छात्र छात्राओं के साथ आये हुए अभी अभिभावकों ने भी इस लगे प्रर्दशनी का खूब सराहा वही इस मौके पर उदय कुमार, सदीप,पंकज,लीलावती पांडेय,चिंता देवी,सुनील,रमेश,राहुल,हरिओम आनंद,अमित,किरन,सरिता यादव,वंदना,चंदन सहित अन्य रहे।
