स्कूली वाहन के टक्कर से बाइक सवार घायल
सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के मनिहरा मारकानिया माइनर के समीप सोमवार की शाम मनिहरा के तरफ से जा रहे बाइक सवार बेचू 30 वर्ष पुत्र तूफानी चौहान दौलतपुर निवासी साथ मे बाइक पर पीछे बैठा मेंराज 18 वर्ष पुत्र सोहराव सोमवार की शाम अपनी मोटरसाइकिल में पेट्रोल भराने के लिए मनिहार आए हुए थे वहीं पेट्रोल भरा कर जाते समय मारकानिया माइनर के समीप स्कूली वाहन के टक्कर से बेचू व मेराज जख्मी हो गए वहीं ग्रामीणों ने बेचू को ज्यादा बुरी तरह घायल देख तत्काल 108 एंबुलेंस से सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया।वही चिकित्सक ने घायल बेचू की प्राथमिक इलाज के दौरान हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया वहीं मेंराज को हल्की चोट आने पर दवा देकर छोड़ दिया गया ।
