एलएलबी की परीक्षा के दौरान जांच करते टीम
सकलडीहा। जिले के सकलडीहा सहित कुल पांच महाविद्यालयों में बीते 16 दिसम्बर से एलएलबी की परीक्षा शुरू है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा में उड़ाका दल टीम का गठन किया गया है। जिसमें सकलडीहा पीजी कॉलेज के प्रोफेसर विजेंदर सिंह, डॉ संदीप जायसवाल एवं डॉ नीरज कुमार के नेतृत्व में टीम जांच पड़ताल किया जा रहा है। जिसमें पांच नकलचियों को अनुचित संशाधन का प्रयोग करने पर रिस्टीकेट कर दिया गया है।
विश्वविद्यालय की परीक्षा को नकल विहीन एवं सुचारू पूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिये उड़ाका दल की टीम लगातार जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों पर गहन निरीक्षण में जुटी हैं। अन्य परीक्षाओं के साथ-साथ 16 दिसम्बर से विश्वविद्यालय की एलएलबी की परीक्षाएं भी शुरू हो गई है जिसके लिए जनपद में कुल पांच परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। एलएलबी की परीक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए अब तक कुल पांच परीक्षार्थी विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय मुग़लसराय में पकड़े गए जिसे उड़ाका दल की टीम द्वारा रस्टिकेट कर दिया गया । उड़ाका दल की टीम द्वारा किये गये रस्टिकेट की कार्यवाही से परीक्षार्थियों में अफरा-तफरी मच गई। उड़ाका दल की टीम जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर लगातार भ्रमण कर रही है और शासन की मनसा के अनुरूप सुचिता पूर्ण परीक्षा संपन्न कराने हेतु सभी केंद्र व्यवस्थापकों को यह निर्देशित किया कि किसी भी दशा में नकल नहीं होने पाए।
