तहसील मुख्यालय पर अलाव की उचित प्रबंध कराने की मांग करते अधिवक्ता
सकलडीहा। ठंड और गलन से आम जनजीवन अस्त व्यस्त होगया है। पशु पक्षी तक परेशान है। किसानों के साथ ग्रामीणों को काफी समस्या हो रही है। इसके बाद भी तहसील प्रशासन की ओर से अलाव जलाये जाने का उचित प्रबंध तहसील और तिराहों पर नहीं होने से अधिवक्ता सहित राहगीरों में आक्रोश है। अधिवक्ताओं ने तहसील प्रशासन से ठंड को देखते हुए सुबह से लेकर रात तक अलाव जलवाने का मांग किया।
अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि तहसील प्रशासन सिर्फ अलाव जलाये जाने के नाम पर कोरमपूर्ति कर रहा है। ठंड और शीत लहर से अधिवक्ताओं के साथ वादकारी परेशान है। सकलडीहा चौराहा और तिराहों के साथ ही टिमिलपुर तिराहे व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अलाव जलाये जाने का कोई उचित प्रबंध नहीं किया गया है। ठंड से राहगीर से लेकर रात में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मी सहित गार्ड परेशान है। अधिवक्तओं ने तहसील से लेकर सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाये जाने का मांग किया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेन्द्र कांत मिश्र,उपेन्द्र नारायण सिंह,आलोक पांडेय,सुभाष सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
