सकलडीहा नईबाजार में सांसद और विधायक को सम्मानित करते हुए समाजसेवी अमित गुप्ता
सकलडीहा। नईबाजार स्थित अमित गुप्ता के शिक्षा परिसर में छात्र शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि सांसद वीरेन्द्र सिंह और विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव को समाजसेवी की ओर से स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर छात्राओं की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों की ओर से दीप प्रज्जवलित करके किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि शिक्षा से ही समाज और गांव का विकास संभव है। ग्रामीण क्षेत्र में समाजसेवी अमित गुप्ता और उनकी टीम बाल कृष्ण गुंजन की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयास सराहनी है। निश्चित तौर पर ग्रामीण अंचल के बच्चों में प्रतिभा का निखार आयेगा। वही विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा कि स्व.हरवंश गुप्ता सदैव ही समाज के हर वर्ग के लोगों को सम्मान दिलाने के लिये प्रयासरत रहे। उनके मार्ग दर्शन में उनका बेटा अमित गुप्ता की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहा पहल ग्रामीण अंचल के बच्चों को काफी उंचाई तक ले जायेगा। कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से अतिथि सहित ग्रामीणों को मंत्र मुग्ध कर दिया। अंत में समाजसेवी की ओर से अतिथियों को मालाफूल अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रबन्धक अमित कुमार गुप्ता,चेयरमैन बृजेश गुप्ता,प्रधानाचार्य बी के गुन्जन सिंह,रजनी सिंह,अमित सिंह ,आरती सिंह, प्रीती पाण्डेय,निवेदिता पाण्डेय ,अनीता सहित अन्य रहे।
