मरीजो की हालत गंभीर होने पर एलएस एम्बुलेंस की मिलेगी सुविधा
धानापुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ द्वारा स्वास्थ्य विभाग को दिए गए एलएस एम्बुलेंस जो आमजनमानस के लिए बना वरदान क्षेत्र में सराहनीय,जानकारी के अनुसार मंगलवार को मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस एम्बुलेंस में हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध जैसे आक्सीजन, पल्समिटर,ऐसी,व अन्य सुविधाओं से अलर्ट है। जानकारी के अनुसार किसी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती मरीज की गंभीर हालत होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सक के दिशा निर्देश पर सरकार द्वारा चलाई गई एलएस एम्बुलेंस की पूरी सुविधा निशुल्क रूप से उपलब्ध है।यह एलएस एम्बुलेंस धानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्य चिकित्साधिकारी के दिशा निर्देश नियुक्त किया गया है।यही नही मरीजो के लिए यह एलएस एंबुलेंस सीएससी धानापुर स्वास्थ्य हो या प्राइवेट हॉस्पिटल से लेकर मरीजो को वाराणसी से लेकर लखनऊ दिल्ली की सरकारी अस्पतालों में रेफर होने पर ले जाएगी जो कि वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की सुविधा से युक्त है
नई एंबुलेंस के आने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनापुर के स्टाफ सहित क्षेत्र में लोगो मे हर्ष है।इस एलएस एम्बुलेंस में पायलट दीनबंधु व एमटी रवि मौजूद है।इस एलएस एम्बुलेंस के लिए संपर्क न0 ,05226610222
