सकलडीहा में साफ सफाई को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
सकलडीहा। कस्बा में बीते कई दिनों से साफ सफाई नहीं होने पर सड़क पर जगह जगह कूड़ा करकट फैला हुआ है। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी से लेकर ग्राम सभा अध्यक्ष अनजान बने हुए है। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि सफाई कर्मी सिर्फ हाजिरी लगाकर चला जाता है। साफ सफाई नहीं होने पर दुकानों के सामने कूड़ाकरकट का अंबार लगा हुआ है।
व्यापारियों ने आरोप लगाया कि सकलडीहा कस्बा में नियमित साफ सफाई नहीं होने पर कस्बा के मुख्य मार्ग से लेकर गली मुहल्ले में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। व्यापारियों ने सकलडीहा जैसे बड़े गांव में अतिरिक्त सफाई कर्मी की नियुक्ति की मांग उठाया। इस बाबत एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत लापरवाही पर कार्रवाई की जायेगी। गांव में अतिरिक्त सफाई कर्मी को शीघ्र नियुक्त किया जायेगा। इस मौके पर विरोध जताने वालों में अरविंद कुमार मद्धेशिया, अनिल मोदनवाल, मनोज जायसवाल, अरविंद कुमार जायसवाल, आकाश मोदनवाल, मुकेश मौजूद रहे।
