उत्तर प्रदेश। पुलिस सिपाही भर्ती की फिजिकल परीक्षा जारी अलीगढ़ में आज यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की फिजिकल परीक्षा हो रही है। 45वीं PAC वाहिनी में यह परीक्षा आयोजित की जा रही है।जिसमें प्रदेशभर के तमाम शहरों से परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।
तीन शिफ्टों में महिला सिपाही भर्ती की परीक्षा आयोजित हो रही है। यूपी के 12 जिलों में आज यह फिजिकल परीक्षा चल रही है।भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं।
