सकलडीहा कस्बा के अमित जायसवाल के आवास पर कार्यक्रम को लेकर चर्चा करते हुए मानद सदस्य अम्बरीश सिंह भोला
सकलडीहा। उत्तर प्रदेश सरकार के वाराणसी विकास प्राधिकरण बोर्ड के मानद सदस्य अम्बरीश सिंह भोला सोमवार को हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के साथ सकलडीहा कस्बा के विभिन्न स्थानों पर चर्चा गोष्ठी का आयेाजन किया। इस मौके पर वीबी जी राम जी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। इसके पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सेठ के आवास पर पहुंचकर उनके पिता को श्रद्धांजली अर्पित किया। अंत में कार्यकर्ताओं को एसआईआर कार्य में छूटे मतदाताओं का नाम सम्मलित कराने का अपील किया।
वाराणसी विकास प्राधिकरण बोर्ड के मानद सदस्य अम्बरीश सिंह भोला ने कहा कि केन्द्र सरकारी की महत्वाकांक्षी योजना वीबी जी राम जी योजना हर गरीब परिवार को आत्मनिर्भर बनायेगा। सौ दिन नहीं 125 दिन उन्हें रोजगार मुहैया करायेगा। इसमें हर ग्राम पंचायत कार्ययोजना बनाकर जी राम जी के तहत गांव का चौमुखी विकास करेंगा। अब किसी प्रकार की भ्रष्टाचार को पंख नहीं लग पायेगा। हर गरीबों को एक सप्ताह से पन्द्रह दिनों के अंदर मजदूरी का भुगतान होगा। हर गांव को उसके कार्य के मानक के अनुसार भुगतान किया जायेगा। सरकार की योजना को लेकर विपक्षीदल परेशान है। इसके पूर्व आगामी 20 जनवरी को अमर बलिदानी चंदन राय की आठवीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को नदेसर मारूफपुर पहुंचने का आवाहन किया। अंत में व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी के पिता के निधन पर पहुंचकर श्रद्धांजली अर्पित किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष हिंदू वाहिनी रामदयाल यादव रिंकू,राहुल कश्यप,अमित जायसवाल,राहुल सिंह,राकेश सिंह,मनीष श्रीवास्तव,कृष्णा सेठ,संतोष सोनी,अनिल सेठ,नरेन्द्र जायसवाल,ज्ञानेन्द्र सिंह,सचिन पांडेय सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
