दुर्गापुर गांव के काली माता मंदिर मार्ग पर खुला नाला दुर्घटना को दे रहा दावत
सकलडीहा। विकास खंड के दुर्गापुर के काली माता मंदिर मार्ग पर ग्राम सभा और क्षेत्रपंचायत निधि से इंटर लॉकिग सड़क निर्माण कराया गया है। मार्ग पर के बीच से सिचाई विभाग की नाला गया है। लाखों रूपये खर्च करने के बावजूद भी खुला नाला का ढ़क्कन नहीं लगाया गया। जबकि इसके लिये ग्रामीणों की ओर से कई बार शिकायत किया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि इंटर लॉकिग मार्ग निर्माण को लेकर सरकारी धन का खुलेआम दुरूपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों की सुरक्षा और आवागमन को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
शासन की ओर से ग्राम सभा से लेकर क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत से लाखों रूपये खर्च करके गांवों का विकास की कवायद किया जा रहा है। लेकिन विकास के नाम पर सिर्फ कोरमपूर्ति करने का आरोप है। ग्रामीणों ने बताया कि एक ही मार्ग को विभिन्न मद से निर्माण के नाम पर सरकारी धन का दुरूपयोग किया जा रहा है। बीते दिनों दुर्गापुर गांव के काली माता मंदिर मार्ग पर इंटर लॉकिंग और साइडवाल कार्य के साथ नाला का ढक्कन लगाया गया। लेकिन कुछ ही दिनों में नाला का साइडवाल टूट गया है। कई जगह इंटर लॉकिंग भी मानक के अनुरूप नहीं बनाया गया है। नाला पर ढक्कन नहीं होने के कारण रात में आने जाने वालों को दुर्घटना का भय बना रहता है। इंटर लॉकिंग मार्ग कई जगह दब गया है। नहर के डौला निर्माण में भी गुणवत्ता का ख्याल नही किया गया है। गांव के समाज सेवी दिलीप सिंह,विक्की सिंह,सुनील सिंह सहित ग्रामीणों ने नाला पर ढक्कन और उखड़ी साइडवाल का मरम्मत कराने की मांग किया है। वही बीडीओ विजय कुमार सिंह ने ग्रामीणों की समस्या से निजात दिलाने का भरोशा दिया है।
