
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी ने की महाकुम्भ की व्यवस्थाओं की समीक्षा, देर रात शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों संग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, महाकुम्भ मार्ग पर थमने न दें यातायात- मुख्यमंत्री, पार्किंग स्थलों का करें यथोचित उपयोग- सीएम योगी, माघ पूर्णिमा पर विशेष सतर्कता व सावधानी जरूरी- CM, बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का सहयोग करें- मुख्यमंत्री, ‘मेला परिसर में अनाधिकृत एक भी वाहन का नहीं होगा प्रवेश’, नदी हो या मेला परिसर, लगातार कराएं सफाई- मुख्यमंत्री, ‘महाकुम्भ में विश्व इतिहास का सबसे बड़ा मानव समागम’, ‘अभिनन्दन के योग्य है प्रयागराज वासियों का संयम व सहयोग’, अधिकाधिक मेला स्पेशल ट्रेन व अतिरिक्त बसें चलाने के निर्देश, 12 फरवरी को संत रविदास जयंती पर होंगे भव्य आयोजन , प्रयागराज, कौशाम्बी, कानपुर, सुल्तानपुर,अमेठी के अधिकारी रहे शामिल, वाराणसी, अयोध्या, मीर्जापुर, जौनपुर के अधिकारी भी कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े, बांदा, प्रतापगढ़, भदोही, रायबरेली, गोरखपुर के अधिकारी भी रहे शामिल,चित्रकूट, महोबा, लखनऊ और अन्य जिलों के अधिकारियों को निर्देश ,महाकुंभ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया निर्देश।




प्रयागराज महाकुंभ मार्ग पर ट्रैफिक कंट्रोल का दिया कड़ा निर्देश।
प्रयागराज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा निर्देश महाकुंभ मार्ग पर वाहनों की कतारें नहीं लगनी चाहिए। जाम और अव्यवस्था को रोकने के लिए सख्त आदेश।भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या और चित्रकूट में भीड़ बढ़ी।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कुंभ क्षेत्र को जाम-मुक्त रखने का आदेश दिया।पार्किंग स्थानों से मेले तक पहुंचने के लिए शटल बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।VIP और आम श्रद्धालुओं के लिए विशेष ट्रैफिक मैनेजमेंट लागू।
CM योगी की चेतावनी कोई भी वाहन अनावश्यक रूप से खड़ा न हो।भीड़ नियंत्रण को लेकर लगातार मॉनिटरिंग जारी
परिसर में अव्यवस्था फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई। बसंत पंचमी की तरह व्यवस्था लागू कर मेले को बनाया जाएगा बेहतर!
प्रयागराज महाकुंभ नगर – कल्पवासियों की वापसी के लिए ट्रैफिक प्लान
कल्पवासियों की वापसी के लिए विशेष मार्ग निर्धारित, श्रद्धालुओं के स्नान के बाद वाहनों को शिविर में प्रवेश मिलेगा, पहले आने वाले वाहनों को पार्किंग क्षेत्र में रुकना पड़ेगा, केवल ट्रैक्टर और छोटे वाहन ही मेला क्षेत्र में जा सकेंगे, लखनऊ,अयोध्या, प्रतापगढ़, कानपुर NH-2 डायवर्जन, आने का मार्ग- मलाक हरहर, स्टील ब्रिज, सलोरी ब्रिज, रिवरफ्रंट, रिवरफ्रंट होते संगम लोवर मार्ग से सेक्टर 18 से 11 आ सकेंगे, जाने का मार्ग- सेक्टर 11-18 से भारद्वाज मार्ग,सलोरी ब्रिज से NH-2, कौशांबी से आने का मार्ग- कानपुर हाईवे, HC ब्रिज, सलोरी ब्रिज, सलोरी ब्रिज से होते हुए सेक्टर 18-11 आ सकेंगे, जाने का मार्ग सेक्टर 11-18 से भारद्वाज मार्ग, HC ओवरब्रिज, कौशांबी, जौनपुर से आने का मार्ग थरवई,हेतापट्टी होते सेक्टर 18-11, जौनपुर जाने का मार्ग सेक्टर 11-18 से मुक्ति मार्ग से सहसों, वाराणसी से आने का मार्ग, हबुसा मोड़, सहसों, थरवई से गारापुर, काशी जाने का मार्ग, सेक्टर 11-18 से संगम लोवर मार्ग से अंदावा, मिर्जापुर से आने का मार्ग, लेप्रोसी चौराहा, न्यू यमुना ब्रिज से कटका, मिर्जापुर जाने का मार्ग सेक्टर 11-18, ओल्ड GT रोड से न्यू यमुना ब्रिज महाकुंभ में स्नानार्थियों की संख्या 45 करोड़ के पार, CM ने 45 करोड़ स्नानार्थियों के आने का जताया था अनुमान, कुंभ समापन के 15 दिन पहले ही स्नानार्थियों की रिकॉर्ड संख्या , माघ पूर्णिमा और शिवरात्रि पर बड़ी संख्या में स्नानार्थी पहुंचेंगे, महाकुंभ को लेकर पूरे देश में दिख रही जबरदस्त जन आस्था।
