सकलडीहा डेमेाक्रेटिक बार एसोसिएशन की चुनाव को लेकर चुनाव अधिकारी ने जारी किया निर्देश
सकलडीहा। सकलडीहा तहसील में सकलडीहा डेमेाक्रेटिक बार की चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज होगया है। मंगलवार को सर्व सम्मत से डेमेाक्रेटिक बार चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं की बैठक हुई। बैठक में चुनाव अधिकारी की ओर से 21 जनवरी को दोपहर दो बजे से विभिन्न पदों पर चुनाव कराये जाने अधिसूचना जारी किया गया। जिसमें उम्मीदवारों के लिये जमानत राशि तय किया गया है।
सकलडीहा डेमोक्रेटिक बार के निर्वतमान अध्यक्ष कुबेरनाथ सिंह के देख रेख में अधिवक्ताओं की अधिवक्ता भवन में बैठक हुई। जिसमें अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों की चुनाव को लेकर चर्चा किया गया। अध्यक्ष के निर्देश पर चुनाव अधिकारी जर्नादन मिश्र ने 21 जनवरी को चुनाव दोपहर दो बजे कराये जाने की तिथि की घोषणा किया। इसके उपरांत अध्यक्ष पद पर पांच हजार,वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिये 11 सौ, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिये एक हजार,महामंत्री के लिये ढ़ाई हजार,संयुक्त सचिव,कोषाध्यक्ष के लिये एक एक हजार रूपये जमानत राशि निर्धारित किया गया। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के लिये पांच सौ रूपये निर्धारित किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष डेमोक्रेटिक बार कुबेरनाथ सिंह,महेन्द्र प्रताप राय,सुभाष चन्द्र भारती सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
