सकलडीहा विकास खंड के दिघवट में शुक्रवार कि देर शाम मुख्यमार्ग पर पुलिया के समीप दो बाईक में आमने-सामने की टक्कर हो गई इस दौरान तीन घायल हो गये।मौके पर जुटी भीड़ के मदद से 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पर भर्ती कराया गया वही प्राथमिक इलाज के दौरान एक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।जानकारी के अनुसार चांदपुर गांव निवासी वीरेंद्र यादव अपने मित्र बिहार प्रजापति के साथ वाराणसी अपने किसी निजी कार्य से जा रहे थे।की अचानक दिघवट पुलिया के समीप नईबाजार महेसुआ निवासी किशन राय की बाइक से आमने सामने टक्कर हो गयी और मौके पर तीन घायल हो गए।जहां एक कि हालात गंभीर बताई जा रही है।
