सकलडीहा सीएचसी पर सीएमओ की अगुवाई में शिव मंदिर की हुई स्थापना
कलश और झंडा के साथ ग्रामीण और स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाला शोभा यात्रा
सकलडीहा सीएचसी पर मंदिर स्थापना पर जुटी भीड
सकलडीहा।सकलडीहा सीएचसी प्रशासन की ओर से सीएचसी परिसर में सोमवार को भगवान शंकर की मंदिर की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा विद्वान पंडितों के देखरेख में विधि विधान से किया गया। इस मौके पर सीएमओ डा.वाईके राय सहित सीएचसी अधीक्षक डा0 संजय यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों ने शोभा यात्रा निकाला गया। कार्यक्रम को लेकर काफी संख्या में ग्रामीणों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की भीड़ जुटा रहा।
सकलडीहा सीएचसी पर शिव मंदिर की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुबह 7 बजे से 2 बजे तक पूजा अर्चना विद्वान पंडित के माध्यम से शुरू कराया गया। इसके पूर्व में सीएचसी अधीक्षक डा0 संजय यादव के नेतृत्व में भगवान भोलेनाथ की शोभा यात्रा पूरे गांव में भ्रमण के बाद विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया गया। दो बजे से भगवान भोलेनाथ मंदिर के स्थापना के उपलक्ष्य में नंदी की झांकी आकर्षक का केन्द्र बना रहा। प्राण प्रतिष्ठा के समापन पर कार्यक्रम के समापन तक प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर सीएमओ डा.वाईके राय, सीएचसी अधीक्षक डा.संजय यादव डा.एलबी शर्मा,डा.संजीव जायसवाल,डा.बीके प्रसाद,डा.पीएन दूबे,डा.अश्वनी,डॉ0अशोक ,क्षितिज सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष जेपी चौहान,सुरेन्द्र यादव, सिंटू यादव,शिवेन्द्र, सिंह,उपेन्द्र सिंह,अमित सिंह,लक्ष्मण यादव,मुन्ना चौहान,संतोष राय,किशन दुबे,पूनम ,सारिका,रमेश,मोनू पांडेय,धरहरा प्रधान प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह,शीतल पाठक,दिलीप गुप्ता,शेषनाथ,रजनीकांत राय,शाहिद आलम अंसारी,सुनीता,शाहिबा खां,टिमिलपुर प्रधान पति अशोक कुमार,भरत कुमार,शुभम कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।




