जन आस्था का सम्मान, लेकिन अराजकता बर्दाश्त नहीं – CM योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि, होली, चैत्र नवरात्र, रमजान और नवरोज़ सहित आगामी त्योहारों को लेकर हाई-लेवल सुरक्षा बैठक की गई।वही उन्होंने स्पष्ट किया कि धार्मिक आस्था का पूरा सम्मान होगा।लेकिन किसी भी अराजक तत्व द्वारा सांप्रदायिक तनाव अगर फैलाने की कोशिश की तो इसे कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। होली के दिन शुक्रवार को नमाज के मद्देनजर रखते हुए पूरे पुलिस फोर्स को हाई-अलर्ट रहने का निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रहा है।
