33 हजार अर्थ वायर मेंटेनेंस को लेकर 3 दिनों तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
सकलडीहा बुधवार 19 मार्च से 33 हजार ब्रेक डाउन कर केबलिंग अर्थ वायर को बदलने के लिए विद्युत आपूर्ति चार घंटे तीन दिनों तक बाधित रहेगी। जानकारी के अनुसार एसडीओ सतीश यादव ,जेई मनीष कनौजिया ने बताया कि विभाग द्वारा 33 हजार ब्रेकडाउन के बाद सकलडीहा तहसील व टाउन फिटर बुधवार से लेकर शुक्रवार तक दिन में 12 से लेकर 4 बजे तक विद्युतआपूर्ति बाधित रहेगी।वही कस्बा सहित दर्जनों गांव जैसे सकलडीहा,अम्बेडकर नगर,टिमिलपुर, इटवा,दुर्गापुर,नागेपुर, सिरोहुपुर,ताजपुर सहित दर्जनों गांव में विद्युत आपूर्ति बंद कर अर्थ वायर को बदलने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता के पहल पर 33 हजार पुराने अर्थ वायर को मेंटेनेंस करने के लिए बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया था।वही इस कार्य को बुधवार 19 मार्च से 21 मार्च तक दिन में 12 बजे से लेकर 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद कर पुराने वायर को उतार कर नई वायर लगाने का कार्य किया जाएगा।अर्थ वायर को बदलने के बाद पुनः शुचारु रूप से विधुत आपूर्ति शुरू कर दिया जाएगा।
