रास्ते के विवाद में आपस में हुई मारपीट चार घायल
सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के रैपुरा गांव में शनिवार को रास्ते को लेकर हुई आपस में विवाद के दौरान दो पक्षों में हुई मार।मारपीट के दौरान एक पक्ष की चार महिलाएं घायल हो गई ।जिसमें नाबालिक बच्ची भी शामिल रही मामला जमीन बंटवारे का है जानकारी के अनुसार एसडीएम न्यायालय में मामला विचाराधीन है। वही दोनों पक्षों के बीच विवादित जमीन पर कोई भी किसी तरह का काम करने की सहमति नहीं दी गई थी। इसके बाद दूसरा पक्ष रास्ता बंद करने का कार्य शुरू कर दिया जब घर की महिलाओं ने इसका विरोध किया तो उन पर कहा सुनी के दौरान मारपीट में माहौल बदल गया इस मारपीट के दौरान घायल संगीता 30, बेबी 25, लक्ष्मी 12, और रुक्मणी 8 घायल हो गई। पीड़ित परिवार ने शनिवार को कोतवाली में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया उन्होंने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की वही पुलिस पर एक पक्षी कार्रवाई का आरोप लगाते हुए पीड़ित पक्ष का कहना है कि पुलिस ने एक पक्ष से मिलकर उनके परिवार के सदस्यों को थाने में बंद कर दिया है।
