सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत
चन्दौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के सवैया पट्टीदारी गांव की समीप नेशनल हाईवे पर सोमवार की दोपहर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना स्थल पर जुटी भीड़ ने घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दोनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।जानकारी के अनुसार चन्दौली सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव निवासी नौशाद अंसारी (35) व साथ में भतीजा शहरे आलम (24) बाइक से अपने निजी रिश्तेदारो के घर शादी का कार्ड देने गए हुए थे वहीं पुन: वापस लौटते समय दोनों सवैया गांव के समीप पहुंचे ही थे कि अज्ञात वाहन के टक्कर से चाचा व भतीजा दोनों गिर के बुरी तरह जख्मी हो गए। घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।इस घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दिया गया।घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई । इस बाबत थाना अध्यक्ष विंदेश्वरी पांडे ने बताया कि दोनों बाइक सवार अनियंत्रित होकर पूल से नीचे गिर गए घटना में दोनों के सर में गंभीर चोटे आई है जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई है
इनसेट
घर में पड़ी थी शादी जो इस घटना से शादी पूरे मातम में बदल गई।चंदौली मुस्तफापुर गांव में चाचा और भतीजे की मौत से घर में शादी खुशियां माता में बदल गई जिसको लेकर पूरे गांव में मातम छाया हुआ है बताया जा रहा है कि 4 अप्रैल को घर में लड़की की शादी पड़ी थी जिसको लेकर रिश्तेदारों में चाचा व भतीजा शादी का निमंत्रण कार्ड देने के लिए निकले थे लेकिन सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई जिसकी खबर सुनते ही पूरे परिवार व पूरे गांव में मातम छाया हुआ है वही शादी की खुशिया मातम में बदल गई पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
