जल जीवन मिशन मे किसी तरह की लापरवाई बर्दाश्त नहीं,एसडीएम
एसडीएम ने 3 दिन में काम शुरू करने का दिया आदेश
सकलडीहा। विकास खंड कस्बा सहित अंतर्गत आनेवाले विभिन्न गांवो में चल रहे जल जीवन मिशन के तहत कार्यों में तेजी लाने के लिए प्रशासन का मिजाज सख्त हो गया है ।वही शुक्रवार को एसडीएम कुंदन राज कपूर ने जलजीवन मिशन के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक के पूरी जानकारी लिया।साथ ही बैठक में विशेष रूप से पता चला कि विकास खंड के अंतर्गत कुछ गांव में भूमि विवाद के कारण कार्य संपूर्ण नहीं हो पा रहा है। वहीं इसकी जानकारी मिलते ही एसडीएम ने तीन दिन के अन्दर विवादित जमीन चिन्हित कर कार्य शुरू करने का निर्देश दिया ।खास कर गलत तरीके से विवाद करने वाले को चेतावनी भी दिया कि सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। वहीं एसडीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि सरकार ये मिशन है हर घर हर नल जल पहुंचने की सरकारी योजना में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में तहसीलदार अजीत सिंह, नायब तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद,दिनेश शुक्ला, अजय बहादुर सिंह, सहित अन्य जल जीवन मिशन अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
