डीसी मनरेगा आरके चतुर्वेदी मनरेगा कार्य का निरीक्षण करते हुए साथ में बीडीओ विजय सिंह
सकलडीहा। शासन की ओर से मनरेगा कार्य को तेजी से कराते हुए गरीबों को रोजगार मुहैया कराये जाने का निर्देश है। इस क्रम में विकास खंड के विभिन्न गांवों में मनरेगा कार्य तेजी से शुरू है। बुधवार को डीसी मनरेगा आरके चतुर्वेदी और बीडीओ विजय कुमार सिंह ने धरहरा में मनरेगा के तहत हो रहे बाहा,नाला और चकरोड कार्य का निरीक्षण किया। काफी संख्या में मनरेगा मजदूर होने पर संतुष्टि जाहिर किया।
मुख्य विकास अधिकारी की ओर से लगातार मनरेगा कार्य की मॉनिटरिंग किया जा रहा है। जिससे बरसात से पूर्व गेहूं की कटाई के बाद चकरोड, बाहा,नाला सहित अन्य कार्य मनरेगा के तहत पूरा कराया जा सके। इसके साथ ही तालाबों की सुंदरीकरण में भी मनरेगा मजदूरों को कार्य मिल सके। बुधवार को डीसी मनरेगा आर के चतुर्वेदी ने धरहरा में मनरेगा के तहत हो रहे नाला,बाहा और चकरोड कार्य का निरीक्षण किया। करीब तीन सौ से अधिक मजदूर कार्य में लगे रहे। गुणवत्तापूर्ण मानक के अनुसार कार्य होने पर डीसी मनरेगा ने प्रसंता जाहिर करते हुए समय से पूर्व कराये जाने का निर्देश दिया। इस बाबत डीसी मनरेगा आरके चतुर्वेदी ने कहा कि मनरेगा के तहत अधिक से अधिक मजदूरों को काम मिल सके। इसके लिये लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है। इस मौके पर बीडीओ विजय कुमार सिंह,एपीओ अभिनव पांडेय,प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह,बृजेश पांडेय,नान्हक पांडेय,प्रधान श्वेता सिंह,जीयूत राम,विश्वनाथ,कमालू सहित अन्य रहे।


