आंबेडकर जंयती शांतिपूर्वक मनाने का अधिकारियों ने किया अपील
सकलडीहा कोतवाली में सीओ रघुराज आयोजकों को निर्देशित करते हुए
सकलडीहा। आगामी 14 अप्रैल को आंबेडकर जंयती है। गुरूवार को केातवाली में सीओ रघुराज के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजकों के साथ बैठक किया। इस दौरान शांति पूर्वक त्योहार मनाने का अपील किया। किसी प्रकार की अंशांति होने पर संबधित के खिलाफ कार्रवाई का चेतावनी दिया।
सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आम्बेडकर जंयती की आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारी तेज कर दिया गया है। सीओ रघुराज ने बताया कि पूर्व की भांति जिस प्रकार से आयोजन किया जा रहा है। उसी प्रकार से आयोजन किया जाय। बगैर अनुमति के नया कार्य नही किया जाय। जिस रास्ते होकर जुलूस निकाला जाता है। उसी रास्ते से जुलूस निकाला जाय। इसके पहले आयोजकों को डीजे पर किसी प्रकार की अश्लील गीते या पार्टी की गीत नहीं बजाये जाने का निर्देश दिया। अंत में आयोजकों को शांतिपूर्वक जंयती मनाये जाने की अपील किया। इस मौके पर कोतवाल हरिनारायण पटले,दरोगा गोपाल तिवारी,चौकी प्रभारी जनक सिंह,विजय राय,राजनाथ,आशीष, बसंत सहित अन्य रहे।
