चेकिंग के दौरान गौवंशों की तस्करी कर रहे दो तस्करों को किया गिरफ्तार
दो मैजिक वाहन से चार गोवंशों को किया गया बरामद
चंदौली। श्री मोहित गुप्ता पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा परिक्षेत्र में अभियान चलाने हेतु जारी किये गये निर्देश के क्रम में आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अनंत चन्द्रशेखर अपर पुलिस अधीक्षक सदर व राजेश राय क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना चन्दौली पुलिस टीम द्वारा दो मैजिक वाहन से चार गौवंश को बरामद किया गया है तथा तस्करी में संलिप्त दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण:-
शनिवार को थाना चन्दौली के उ0नि0 देवेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह इलिया मोड़ कस्बा चन्दौली में मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना मिली की दो पिकप में गोवंश लादकर अलीनगर की तरफ से चन्दौली के रास्ते बिहार तस्करी किया जा रहा है। इस सूचना पर विश्वास कर प्रभारी निरीक्षक चन्दौली के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा हाइवे मुख्य मार्ग आरती मील के सामने सड़क वाहनों की चेकिंग प्रारम्भ की गई। कुछ ही देर बाद चन्दौली के तरफ से 2 पिकप तेज रफ्तार से आती हुई दिखायी दी। मुख्य सड़क का रास्ता अवरुद्ध करके वाहनों को रोक लिया गया। दोनो पिकप में सवार चालकों को समय- 9 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। दोनो मैजिक से दो-दो गोवंश बरामद किया गया।
पहले टाटा मैजिक (UP65HT6947) के चालक की पहचान रोशन S/O नगीना प्रसाद नि० ग्रा-गंजखाजा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष व दूसरे मैजिक (UP62T5120) के चालक की पहचान भरत सिंह S/O स्व० नन्दलाल सिंह नि०ग्रा० विसूफूर थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र करीब 48 वर्ष के रूप में हुयी।
पूछताछ विवरणः-
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हमलोगो की गाड़ी में गोवंश लदे हुए है। इन गोवंशो को करिया यादव ग्राम कैली थाना अलीनगर व विशाल यादव ग्राम बलुआ थाना बलुआ जनपद चन्दौली द्वारा लदवाकर बिहार भेजा जाता है। जिसे अच्छे दामो पर बेच कर जो पैसा प्राप्त होता है उसे हम चारो लोग मिकलकर बाटे लेते है। तलाशी के दौरान अभियुक्त रोशन से मोबाइल रेडमी व 700 रु0 बरामद हुआ तथा दूसरे अभियुक्त भरत के पास से एक मोबाइल रेडमी व कुल 1050 रुपया बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना चंदौली पर अभियोग पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
पंजीकृत अभियोग
1.मु0अ0स0 84/2025 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध नि0 अघि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 थाना व जिला चन्दौली
गिरफ्तार अभियुक्त
1-रोशन पुत्र नगीना प्रसाद नि0 गंजख्वाजा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष
2- भरत सिंह पुत्र स्व0 नन्दलाल सिंह नि0 बिसुपुर थाना बलूआ जनपद चन्दौली उम्र करीब 48 वर्ष
बरामदगी-
1.दो टाटा मैजिक वाहन सं0 क्रमशः (1) UP65HT6947
(2) UP62T5120
2.04 गोवंश (04 गाय)
गिरफ्तारी टीम
1.श्री राजेश कुमार सिंह प्र0नि0 चन्दौली ।
2.उ0नि0 देवेन्द्र बहादुर सिह चौकी प्रभारी कस्बा थाना व जिला चन्दौली ।
3.उ0नि0 श्री राजेश सिंह थाना व जिला चन्दौली ।
4.हे0का0 रविन्द्र कुमार यादव थाना व जिला चन्दौली ।
5.का0 मुकेश कुमार थाना व जिला चन्दौली ।
6.हो0गा0 रामनगीना ।
