सकलडीहा से स्टेशन जाने वाली मार्ग कूड़ा करकट मार्ग में तब्दील
सकलडीहा। हर गांव सभा में कूड़ा निस्तारण केन्द्र बनाये जाने का प्रस्ताव शासन की ओर से जारी किया गया है। इस क्रम मे 20 गांवों में कूड़ा निस्तारण के लिये भूमि आवंटन नहीं होने के कारण सड़कों पर कूड़ा करकट फेका जा रहा है। जिससे आने जाने वाले राहगीरों और दर्शनार्थियों को काफी समस्या हो रही है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी से लेकर तहसील प्रशासन भूमि आवंटन कराये जाने को लेकर कोरमपूर्ति कर रहा है।
सकलडीहा विकास खंड के सभी गांवों में कूड़ा निस्तारण केन्द्र को लेकर लगातार अधिकारियों की ओर से निर्देशित किया जा रहा है। इसके बाद भी कूड़ा निस्तारण केन्द्र की स्थापना को लेकर ग्राम सभा से लेकर पंचायत विभाग और तहसील प्रशासन अनभिज्ञ बना हुआ है। ग्राम सभा सकलडीहा, नागेपुर सहित कुल 20 गांवों में कूड़ा निस्तारण के लिये भूमि का आवंटन नहीं होने के कारण जगह जगह कूड़ा करकट सड़क के किनारे फेका जा रहा है। जिसके कारण आने जाने वाले राहगीर और मंदिर पर जाने वाली महिलाओं को काफी समस्या होती है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव सभा की भूमि पर भूमाफिया और प्लाटर राजस्व कर्मियों की मिली भगत से कब्जा करने के फिराक में लगे है। इसके बाद भी ग्राम सभा भी चुप्पी साधे हुए है। पूर्व प्रधान प्रेमशंकर रस्तोगी, नागेन्द्र गुप्त, राजीव कुमार, पवन वर्मा, मुकेश कुमार नंदन,अमित कुमार ने जिला प्रशासन से कूड़ा निस्तारण के लिये भूमि आवंटन की मांग किया है।
