रेलवे स्टेशन और स्वंय भू कालेश्वर मंदिर दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालु परेशान
निर्माण के नाम पर मार्ग बंद होने पर व्यापारियों का कारोबार हुआ ठप
चतुर्भुजपुर रेलवे स्टेशन पर ठेकेदार की मनमानी को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए व्यापारी
सकलडीहा । चतुर्भुजपुर कस्बा में सीसी रोड का निर्माण कार्य बीते दस दिनों से ढुलमुल तरीके से किया जा रहा है। निर्माण कार्य के लिये सकलडीहा रेलवे क्रासिंग पर बैरियर लगा दिये जाने से आवागमन बाधित और दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हो रहा है। गुरूवार को व्यापारियों ने धीमी गति से कार्य होने और पटरी का निर्माण नहीं कराये जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। दुकानदारों ने चेताया कि निर्माण कार्य में तेजी नहीं होने पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
व्यापारियों ने बताया कि लम्बे अरसे बाद चतुर्भुजपुर कस्बा में सीसी रोड का निर्माण जनप्रतनिधियों के सहयोग से शुरू हुआ है। निर्माण कार्य को लेकर रेलवे क्रासिंग गेट पर बैरियर लगा दिये जाने के कारण दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहनों का आवागमन बंद हेागया है। जिसके कारण चतुर्भुजपुर कस्बा में खरीदारी करने आने वाले ग्रामीण वापस लौट जा रहे है। जिससे कारोबार पूरी तरह से प्रभावित है। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि बीते दो सप्ताह से ठेकेदार की ओर से धीमी गति से कार्य कराये जाने के कारण आवागमन में काफी असुविधा हो रही है। ढ़लाई हुई सीसी रोड के किनारे पटरी भी नहीं बनाये जाने पर आने जाने वाले लोग गिरकर चोटिल हो रहे है। सीसी रोड को पकने के लिये पानी भी नहीं गिराया जा रहा है। निर्माण कार्य में कोरमपूर्ति किया जा रहा है। आक्रोशित व्यापारियों ने नियमित कार्य कराये जाने व पटरी बनाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर विरोध जताने वालों में रामअवतार सिंह,अरूण सिंह,केशव तिवारी,रिंकू यादव,विक्की,गौतम, गुड्डु,विजय जायसवाल,अनिल,नंदन,सुरेश चौरसिया,शिवकुमार,चन्द्रबली,राजेश मोदनवाल आदि मौजूद रहे।
