नोनार गांव में धसी पुलिया
सकलडीहा।क्षेत्र नोनार (तुलसी आश्रम) पाल बस्ती सहित आधा दर्जन गांवो को जोड़ने वाली पुलिया कई माह से क्षतिग्रस्त हो गई। इससे आए दिन ग्रामीण गिरकर चोटिल हो रहे है। लोगो का कहना है कि शिकायत के बाद भी अधिकारी इस विकट समस्या की ओर ध्यान नही दे रहे है। ग्रामीणो ने चेताया कि जल्द पुलिया निर्माण नही हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
नोनार(तुलसी आश्रम) में करीब छह दशक पूर्व फुल्ली-अल्पिता माइनर पर पुलिया का निर्माण किया था। इस पुलिया से पाल बस्ती के अलावा कादिराबाद,खोर,ओनावल सहित आधा दर्जन गांवों के लोग इसपर से आवागमन करते है। इसके साथ गांव के किसान सैकड़ो एकड़ खेतो की खेती करते है। लेकिन इस पुलिया स्लैब पिछले लंबे समय धस गया है। जिससे रात के अंधेरे में आवागमन करने वाले लोग गिरकर चोटिल हो रहे है। ग्रामीणो का कहना है कि शिकायत के बाद जनप्रतिनिधि सहित अधिकारी अनजान बने हुए है। ग्रामीणों ने चेताया कि जल्द पुलिया का निर्माण नही हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
