प्रमुख सचिव ने सकलडीहा सीएचसी और बरठी प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण
स्कूली बच्चों को डे्रस वितरण करने और आगनबाड़ी में नियमित रूप से पुष्टाहार वितरण का निर्देश
सकलडीहा।सीएचसी पर प्रमुख सचिव मनीष चौहान खेल एवं युवा कल्याण विभाग साथ में जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग और सीएमओ
सकलडीहा प्रमुख सचिव खेय एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश मनीष चौहान शनिवार को बरठी प्राथमिक विद्यालय आगनबाड़ी केन्द्र और सकलडीहा सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बगैर सूचना के चिकित्स के गायब होने व स्थानांतरण हुए चिकित्सकों का नाम होने पर नाराजगी जताया। हर हाल में बच्चों को समय से ड्रेस और पुष्टाहार का वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। चेताया कि जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्य समय से नही होने पर संबधित के खिलाफ रिपोर्ट शासन को भेजा जायेगा।
प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश मनीष चौहान सुबह दस बजे बरठी प्राथमिक विद्यालय जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग के साथ अचानक पहुंचने पर शिक्षकों में खलबली मच गया। प्रमुख सचिव ने निरीक्षण के दौरान बच्चों को पाठ्यपुस्तकों की उपलब्धता, वितरण की स्थिति एवं शैक्षिक माहौल एवं टॉयलेट आदि की उपलब्धता की जानकारी ली। आंगनवाड़ी केंद्र में संचालित पोषण कार्यक्रमों, बच्चों को वितरित किए जा रहे पोषाहार,नियमित टीकाकरण तथा अन्य गतिविधियों की समीक्षा करते हुए प्रमुख सचिव ने अधिकारियों को शख्त निर्देश देते हुवे कहा कि बच्चों को समय पर पुस्तके, ड्रेस उपलब्ध होता रहे। आंगनबाड़ी केंद्र पर संचालित पोषाहार,नियमित टीकाकरण अच्छी देख-रेख में किया जाय। उन्होंने कहा कि योजनाओं का पारदर्शी एवं ईमानदारी पूर्वक क्रियान्वयन कराया जाए । प्रमुख सचिव ने ग्रामीणों से विकास कार्यो की जानकारी लेकर सकलडीहा सीएचसी पहुंच गये।वहा ओ टी,लेबर रूम, एक्सरे रूम, दवा कक्ष में दवा की उपलब्धता सहित अन्य लगभग सभी व्यवस्था की जानकारी लिया। निरीक्षण के दौरान आयुष की डॉक्टर अनुपस्थित तथा कुछ चिकित्सकों के ट्रांसफर होने के बाद भी नेम प्लेट लगे होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये उन्होंने तत्काल नेम प्लेट हटवाने व आयुष डॉक्टर की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित हेतु संबंधित को निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता के संदर्भ में डॉक्टर एवं एएनएम की नियमितता तथा कार्य प्रणाली पर भी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। अंत में प्रमुख सचिव ने कहा कि आकांक्षी जनपद है । यह जनपद जिन पैरामीटर पे कार्य किए गए है अभी जो कराए जा रहे है उनमें प्रगति प्राप्त हुई है।सभी संबंधित अधिकारी और बेहतर कार्य करते हुये जनपद को और आगे बढ़ाए। इस मौके पर जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 वाई के राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार डीपीआरओ नीरज सिन्हा,बीईओ अवधेश राय,एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय,डॉ0 बीके प्रसाद,डॉ0 संजीव जायसवाल,डॉ0 पूजा सिंह,फार्मासिस्ट शेषनाथ यादव,राजकिशोर वर्मा,शिवेंद्र सिंह,छितिज सिंह, सारिका सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
इनसेट में.
प्रमुख सचिव के निरीक्षण में नहीं दिखे स्थानीय तहसील प्रशासन
प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण मनीष चौहान सुबह दस बजे से 11 बजे तक बरठी प्राथमिक विद्यालय और सकलडीहा सीएचसी का निरीक्षण करने जिलाधिकारी के साथ पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान जिला स्तरीय अधिकारी के साथ शिक्षा और पंचायत विभाग के अधिकारी दिखे। लेकिन कोतवाली पुलिस के साथ तहसील प्रशासन के नहीं होने पर चर्चा का विषय बना रहा।






