सकलडीहा में सड़क निर्माण के कारण लग रहा जाम
सकलडीहा। सकलडीहा कस्बा में आये दिन सुबह शाम जाम की समस्या से व्यापारियों और राहगीरों को निजात नहीं मिल पा रहा है। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि महज 1 किलोमीटर मार्ग बनाने में दो साल से अधिक समय होगया। इसके बाद भी सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया। जगह जगह बैरियर और पुलिया का गड्ढा पाटे नहीं जाने के कारण जाम की समस्या बरकरार है।कस्बावासियों सड़क निर्माण कार्य तेजी से कराये जाने की मांग किया है।
कस्बा में टिमिलपुर अभेद आश्रम से लेकर सधन तिराहे तक एक किलोमीटर सड़क और नाला बनना है। दो साल से अधिक समय बीत गया है। इसके बाद भी सड़क तो दूर नाला और पुलिया निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। इसके अलावा सड़क निर्माण के नाम पर मनमानी ढ़ग से बैरियर लगा दिया जा रहा है। जिससे रास्ता सकरा होने पर दोनों ओर से आने वाली गाड़ियों के निकलने की जल्दबाजी में जाम की स्थिती उत्पन्न हो जा रहा है। जाम के कारण गर्मी और उमस में राहगीर से लेकर सवारी वाहन और निजी वाहन पर बैठे लोग परेशान हो जा रहे है। इसके बाद भी कार्यदायी संस्था के कर्मचारी और और प्रोडेक्शन मैनेजन सड़क निर्माण में कितना दूर बैरियर लगाने और ब्लॉक करने का अंदाजा नहीं कर पा रहे है। जिससे जाम की स्थिती से लोग सुबह शाम परेशान है। व्यापारियों ने निर्माण कार्य में तेजी और बिजली पोल और तार की सिफ्टींग का मांग उठाया है।
