बिजली पानी सड़क की समस्याओं से सांसद को कराया अवगत
सकलडीहा कस्बा में सांसद बीरेन्द्र सिंह और विधायक व्यापारियों के साथ चर्चा करते हुए
सकलडीहा। सकलडीहा में बीते कई साल से जर्जर सड़क नाला,जलभरॉव,पेयजल और बिजली की समस्या से व्यापारी परेशान और जूझ रहे है। रविवार को देर शाम सकलडीहा कस्बा के व्यापारियों ने समस्या से अवगत कराया। सांसद ने विभागीय अधिकारियों के माध्यम से समस्या का शीध्र समाधान कराये जाने का आश्वासन दिया। अंत में पूर्व प्रधान विवेक जायसवाल की माता के निधन पर शोक संवेदना प्रकट किया।
व्यापारियों ने आरोप लगाया कि बीते 15 साल से सकलडीहा कस्बा और पदुमनाथ की जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं होने से व्यापारियों का कारोबार चौपट हो रहा है। जर्जर सड़क के कारण चतुर्भुजपुर,स्टेशन,नईबाजार,बरठी,तुलसी आश्रम के ग्रामीण सकलडीहा कस्बा में आना मुनासिब नहीं समझ रहे है। चंदौली और मुगलसराय चले जा रहे है। सवारी टेम्पू भी जर्जर रोड के कारण भोजापुर से होकर चले जाते है। ऐसे में भीतरी बाजार के सैकड़ों व्यापारियों का कारोबार ठप होगया है। वही फोर लेन सड़क और नाला निर्माण के दौरान दुकानदारों के सामने खोदाई कर छोड़ दिये जाने से ग्राहकों का दुकानों पर आना जाना मुश्किल होगया है। निर्माण कार्य धीमी गति से होने के कारण गंदा नाला का पानी सड़क पर बह रहा है। जल निगम की आये दिन पाइप क्षति ग्रस्त हो जाने से पेयजल की समस्या से व्यापारी जूझ रहे है। बिजली की मनमानी कटौती से कस्बावासी परेशान है। सांसद ने शीध्र ही समस्या का समाधान कराये जाने की आश्वासन दिया है। इस मौके पर विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव,जिला पंचायत सदस्य रमेश राम,सदर रोजन अली,ऋषि जायसवाल,विवेक,राजेश पाल,सत्यप्रकाश यादव,विट्टू सोनी,सिंटू यादव सहित अन्य मौजूद रहे।