कोतवाली में गिरफ्तारी ठगी करने वाला आरोपी
सकलडीहा। बिहार प्रदेश के न्यायालय सहित अन्य विभागो में नौकरी लगवाने के पर पच्चास लाख का ठगी करने वाले अभियुक्त को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के खिलाफ देवरापुर गांव निवासी मनीष यादव ने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर व कूट रचित सर्विस बुक जारी करके धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
देवरापुर गांव के मनीष यादव ने अभिषेक सिंह उर्फ छोटू उर्फ संतोष सिंह पुत्र कौशलेन्द्र सिंह निवासी ग्राम नूरनगर काही थाना जलालपुर पोस्ट जलालपुर जिला सारण छपरा बिहार के खिलाफ बिहार के न्यायालय सहित अन्य विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर 29 लाख रुपये आनलाईन ट्रान्सफर करवाया था। और 21 लाख रुपये नगद लेकर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर व कूट रचित सर्विस बुक जारी करने का आरोप लगाते हुए धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी जांच कोतवाली पुलिस सीओ रघुराज के निर्देश पर कर रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर डेढ़ावल चौकी प्रभारी लम्बे समय से जुटी हुई थी । जिसे डेढ़ावल चौकी पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस बाबत सीओ रघुराज ने बताया कि धोखाघड़ी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी टीम में .चौकी प्रभारी डेढ़ावल जनक सिंह चौकी प्रभारी डेढ़ावल और अभिषेक सिंह रहे।
