सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार जख्मी हो गया मौके पर जुटी भीड़ ने घायल को 108 एंबुलेंस की मदद सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया ।वही इलाज के दौरान भारत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल श्याम नारायण पटेल 40 वर्ष पुत्र जवाहरलाल पटेल गांव मिल्कीपुर थाना राजातालाब निवासी बताया गया। घायल युवक जनपद चन्दौली के आयन एक्सचेंज विभाग में इलेक्ट्रीशियन पद पर कार्यरत है।घायल युवक बुधवार को देर शाम फील्ड वर्क कर वापस अपने घर जा रहा था कि ताजपुर के समीप एक अज्ञात बाइक की टक्कर से युवक जख्मी हो गया।जख्मी युवक को 108 एम्बुलेंस से सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया।वही चिकित्सक द्वारा प्राथमिक इलाज के दौरान दाहिना पैर बुरी तरह टूट जाने के कारण घायल को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
