गिरफ्तार पशु तस्कर आकाश पुलिस टीम के साथ
सकलडीहा। चंद पैसे के लिये चार जिंदा मवेशियों को क्रुरतापूर्वक बांधकर पिकअप में लादकर जा रहे एक पशु तस्कर को पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार किया है। वही पशु तस्करों का मुख्य सरगना पुलिस के पहुंचने से पूर्व फरार होगया। पुलिस ने विधि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी पशु तस्कर को जेल भेज दिया है। सरगना की गिरफ्तारी के लिये टीम गठित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें के निर्देश पर लगातार पशुतस्करों की धरपकड़ के लिये अभियान चलाया जा रहा है। गुरूवार को मुखबीर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने जिंदा चार मवेशियों के साथ एक पशु तस्कर को पीथापुर नहर पुलिया के पास से करीब एक बजे गिरफ्तार किया है। पुलिस के पहुंचने से पूर्व मुख्य सरगना फरार होगया । पुलिस ने पकड़े गये पशु तस्कर पलिया चकई गांव निवासी आकाश कुमार पुत्र सुरेश राम को विविध धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। वही वाहन को सीज कर दिया गया ह। कोतवाल अतुल प्रजापति ने बताया कि पशु तस्करों के खिलाफ बुल्डोजर की कार्रवाई की जायेगी । गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक अतुल प्रजापति,चौकी प्रभारी विजय राज,संदीप यादव,नितिश,किशन और गौरव पटेल रहे।
