दुकानों में साफ सफाई का विशेष ध्यान देने के लिये दुकानदारों को किया जागरूक
रक्षा बंधन पर मिलावटी खाद पदार्थो का उपयोग न करने का दिया सलाह
सकलडीहा कस्बा में मिठाई दुकान से सैम्पल लेते हुए डिप्टी कमिश्नर कुलदीप कुमार और चीफ इंस्पेक्टर
सकलडीहा। रक्षा बंधन त्योहार पर मिलावटी खाद्य पदार्थो को लेकर शासन प्रशासन की ओर से सख्त निर्देश है। मंगलवार को डिप्टी कमिश्नर फूड कुलदीप सिंह के नेतृत्व में सकलडीहा कस्बा के विभिन्न दुकानों पर छापेमारी किया गया। इस दौरान मिठाई छेना सहित अन्य खाद्य पदार्थ के नमूना लिया गया। पुलिस टीम के साथ छापेमारी को लेकर कस्बा के दुकानदारों में खलबली मच गया।
बिहार सहित अन्य जनपदों से भारी मात्रा में मिलावटी खोवा, दूध, पनीर और छेना का लम्बी खेप जिले में आने की सूचना पर खाद औषधि विभाग के अधिकारी अलर्ट है। जिलाधिकारी के निर्देश पर डिप्टी कमिश्नर फूड कुलदीप सिंह की ओर से सकलडीहा के तीन मिठाई की दुकानों पर छापेमारी किया गया। जहां से छेना, मिठाई, खोवा सहित अन्य खाद पदार्थो के नमूना लिया गया। अधिकारियों ने दुकानदारों के गोदाम में पहुंचकर खाने की सामानों की जांच पड़ताल किया। दुकानदारों से दुकान से लेकर गोदाम तक साफ सफाई के लिये विशेष निर्देश दिया। मिलावटी खाद पदार्थ का इस्तेमाल करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दिया। इस बाबत डिप्टी कमिश्नर फूड कुलदीप सिंह ने कहा कि यह अभियान पूरे जिले में चलाया जायेगा। शासन के निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जायेगा। इस मौके पर चीफ फूड इंस्पेक्टर केएन त्रिपाठी, फूड इंस्पेक्टर रणवीर यादव, लालजी यादव,अरविंद कुमार सहित अन्य रहे।
