दुकानों के सामने जमा मिटटी का सिल्ट व बरसात का पानी
सकलडीहा। टिमिलपुर बनवासी बस्ती से लेकर सकलडीहा सघन तिराहे तक फोरलेन सड़क निर्माण के दौरान सड़क खोदकर छोड़ दिये जाने से बरसात के कारण कीचड़ युक्त मार्ग में तब्दील होगया है। जिस पर सुबह शाम आने जाने वाले पैदल राहगीर और बाइक सवार लोग परेशान है। दुकानों के सामने से मिट्टी का सिल्ट हटाये नही जाने से कारोबार प्रभावित होगया है। व्यापारियों ने कार्यदायी संस्था की मनमानी को लेकर आन्दोलन की चेतावनी दिया है।
व्यापारियों ने आरोप लगाया कि सकलडीहा सघन तिराहे से लेकर चहनिया और सैदपुर तक फोरलेन सड़क बनाने में कार्यदायी संस्था ने तेजी दिखाया। लेकिन तीन साल से अधिक समय होगया है। इसके बाद भी टिमिलपुर से सघन तिराहा तक 800 मीटर सड़क और नाला निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। जगह जगह नाला और पुलिया निर्माण अधूरा है। वही सड़क जगह जगह खोदकर मिट्टी दुकानों के सामने और बीच सड़क पर छोड़ दिया गया है। बरसात के कारण सड़क कीचड़ मार्ग के रूप में तब्दील होगया है। सुबह शाम पैदल आने जाने वाले राहगीर और बाइक सवार स्लीप खाकर गिर रहे है। दुकानों के सामने कई दिनों से कीचड़ और मिट्टी का ढेर होने से कारोबार बुरी तरह प्रभावित है। सड़क के बीचों बीच मिट्टी का ढ़ेर रखने के कारण जाम की समस्या बनी हुई है।
