डेढ़ माह से डा0आंबेडकर प्रतिमा स्थल का चयन को लेकर चल रहा था विवाद
एसडीएम और व्यापारी नेता के बीच हो हल्ला होने पर व्यापारियों ने कोतवाली में दिया धरना
कोतवाली में एसडीएम कुंदन राज कपूर व्यापारियों से चर्चा करते हुए
सकलडीहा। सकलडीहा में डा0आंबेडकर की प्रतिमा स्थापना को लेकर बीते डेढ़ माह से विभिन्न संगठन की ओर से धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। इसके बाद भी भूमि का चयन नही हो पा रहा था। शुक्रवार को एसडीएम कुंदन राज कपूर कस्बा में तहसील प्रशासन के साथ अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया। इसकी जानकारी होते ही व्यापारी सैकड़ों की संख्या में लामबंद होगये। जिसके बाद व्यापारी और एसडीएम के बीच हो हल्ला होने पर व्यापारी कोतवाली पहुंचकर धरना पर बैठ गये। काफी देर बाद एसडीएम और व्यापारियों के बीच आंबेडकर प्रतिमा का स्थल चयन होने की सहमति बनने पर व्यापारियों का धरना समाप्त हुआ। इस मौके पर व्यापारियों ने क्षेत्रीय लेखपाल को हटाये जाने की मांग उठाया। एसडीएम ने शीघ्र ही समस्या का समाधान कराये जाने का आश्वासन दिया।
कस्बा में हाइवे सड़क निर्माण की जद में डा.आंबेडकर की प्रतिमा आ रही थी। जिसे हटाने के लिये कार्यदायी संस्था की ओर से लगातार दबाब बनाया जा रहा था। वही दूसरी तरफ भूमि चिन्हित करने को लेकर बसपा और भीम आमी सहित आजाद समाज पार्टी की ओर से लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। तहसील प्रशासन की ओर से कई जगह भूमि चिन्हित होने के बाद भी समर्थक चौराहे पर प्रतिमा लगाने की मांग पर अड़े रहे।शुक्रवार को एसडीएम कुंदन राज कपूर मौके पर पहुंचकर सड़क का सीमांकन कराते हुए अवैध अतिक्रमण किये दुकानदारों को पांच दिनों में हटाने का अल्टीमेटम जारी किया। इसकी जानकारी होने पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी एसडीएम से वार्ता करने पहुंच। लेकिन एसडीएम ने एक नहीं सुना। जिससे व्यापारियेां के बीच आक्रोश फूट पड़ा। दुकानें बंद कर व्यापारी सैकड़ों की संख्या में कोतवाली पहुंचकर धरना देने लगे। अंत में एसडीएम और व्यापार मंडल अध्यक्ष के के सोनी दिलीप गुप्ता प्रधान सुरेन्द्र यादव से वार्ता के बाद आंबेडकर प्रतिमा स्थल चयनित होने पर मामला शांत हुआ। एसडीएम ने किसी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने का आश्वासन देते हुए धरना समाप्त कराया। इस बाबत एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि किसी व्यापारी का अहित नहीं होने दिया जायेगा। इस मौके पर नायब तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद,दिनेश चन्द्र शुक्ल,कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव,अध्यक्ष केके सोनी,दिलीप गुप्ता,आनंद सेठ,राकेश मोदनवाल,मुकेश नंदन,बाबूजान सहित अन्य सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।
