सकलडीहा। केन्द्र और प्रदेश सरकार हर घर जल पहुंचाने के लिये जल जीवन मिशन के तहत कवायद किया जा रहा है। वही सकलडीहा कस्बा के मुख्य मार्ग सहित अन्य स्थानों पर सार्वजनिक रूप से कुंआ पाटकर बड़ी बड़ी दुकाने और बिल्डिंग,मकान खड़ा कर दिया गया है। इसके बाद भी राजस्व विभाग से लेकर ग्राम सभा अनजान बना हुआ है। वही एसडीएम कुंदन राज कपूर ने जांच कराकर अवैध अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया है।
तहसील प्रशासन की ओर से सड़क पर अवैध अतिक्रमण को लेकर अभियान शुरू किया गया है। इसको लेकर शुक्रवार को तहसील प्रशासन की ओर से सकलडीहा कस्बा में जाने वाली सड़क पर किये गये अवैध रूप से अतिक्रमण की सीमांकन किया है। सीमांकन कार्रवाई शुरू होते ही व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया। काफी हो हल्ला के बाद एसडीएम ने शर्तो पर कार्रवाई रोकने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण हटाने की शिकायत मिलने पर जांच कराकर अवैध रूप से खड़ा किये गये बिल्डिंग और दुकानों केा हटाया जायेगा। चाहे व कुंआ पर बनाया गया भवन हो या सरकारी भूमि पर कब्जा किया गया दुकाने। हर हाल में सरकारी भूमि पर कब्जा होने नहीं दिया जायेगा।
