बारिश के कारण बिजली उपकेन्द्र में भारी जलभरॉव
बारिश के कारण ब्लॉक परिसर में जलभरॉव
बारिश के कारण इंटर कॉलेज मार्ग पर जलभरॉव के बीच आते जाते राहगीर और बच्चे
ब्लॉक रोड पर सड़क पार कर बहता बारिश का पानी
सकलडीहा। शुक्रवार को सुबह से लेकर रात तक हुई बारिश के कारण बिजली उपकेन्द्र,विकास खंड परिसर और इंटर कॉलेज का खेल ग्राउंड से लेकर मार्ग पर चौतरफा पानी से सड़क मार्ग जलमग्न होगया है। जिसके कारण आवागमन में काफी समस्या उत्पन्न हेागया है। बिजली उपकेन्द में भारी जलभरॉव होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद होने की संभावना बढ़ गयी है। हालाकि बिजली विभाग के अधिकारियों की ओर से पानी निकासी की व्यवस्था शुरू कर दिया गया है। बारिश के पानी का निकासी का उचित प्रबंध नहीं होने पर ग्रामीणों में आक्रोश है। तहसील और पंचायत विभाग से समस्या का समाधान कराये जाने की मांग उठाया है।
सकलडीहा तहसील और ब्लॉक मुख्यालय के साथ बिजली विभाग,कृषि विभाग,डायट, पीजी कॉलेज, सीएचसी,कोतवाली,सीओ कार्यालय, शिक्षण संस्थान सहित अन्य सरकारी गैर सरकारी दर्जनों कार्यालय है। बीते बीस सालों से अधिक समय से सकलडीहा कस्बा सहित नागेपुर,टिमिलपुर,तेन्दुई और ईटवा गांव सभा के प्रमुख मार्ग और कार्यालयों में भारी जलभरॉव की स्थिती उत्पन्न हो जाती है। हर साल जब जलभरॉव कार्यालय से लेकर सड़क तक होने पर अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि समस्या का समाधान कराने का आश्वासन देते है। बारिश बंद होते ही अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों का आश्वासन कोरा साबित होता है। शुक्रवार की हुई सुबह से शाम तक बारिश के पानी के कारण बिजली उपकेन्द्र,सकलडीहा इंटर कॉलेज का खेल ग्राउंड से लेकर कॉलेज और कृषि उपसंभाग केन्द्र जलमग्न होगया है। खेत लबालब पानी से भर गया है। सड़क पर पानी बह रहा है। इसके बाद विभागीय कार्यालय को छोड़ हर जगह पानी भरा रहता है। आने जाने वालेां को समस्या से प्रतिदिन जूझना पड़ता है। इसके बाद भी पंचायत विभाग से लेकर तहसील प्रशासन अनजान बना रहता है। आरोप है कि तहसील प्रशासन तहसील का इकबाल कायम रखने की बात करता है। लेकिन अवैध रूप से कब्जा किये गये नाला और बाहों से अतिक्रमण नहीं हटाये जाने के कारण समस्या बनी हुई। ग्रामीणों ने समस्या का समाधान स्थायी रूप से कराये जाने की मांग किया है।
