सकलडीहा कस्बा में पुलिस फोर्स के साथ धनतेरस पर सीओ स्नेहा तिवारी और कोतवाल
सकलडीहा। धनतेरस को लेकर डीएम और एसपी के निर्देश पर एसडीएम कुंदन राज कपूर और सीओ स्नेहा तिवारी ने पुलिस फोर्स के साथ कस्बा सहित क्षेत्र में भ्रमण किया। इस दौरान व्यापारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
धनतेरस और दिवाली की पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें के निर्देश पर बड़ी वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है। इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में पुलिस की जगह जगह तैनाती औ गश्त लगाया गया है। इसी क्रम में सकलडीहा कस्बा,चतुर्भुजपुर और नईबाजार में सीओ स्नेहा तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने जगह जगह पैदल मार्च किया। वही एसडीएम कुंदन राज कपूर ने तहसील के अधिकारियों के साथ शांति व्यवस्था को लेकर क्षेत्र में भ्रमण शील रहे। सीओ स्नेहा तिवारी ने बताया कि धनतेरस पर देर रात तक दुकानें नहीं खोले। बाहर के दुकानदार समय से घर पहुंचे। इसके साथ ही किसी प्रकार की समस्या होने पर तुंरत 112 पर फोन करके सूचना दे। इस मौके पर कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव,कस्बा प्रभारी वरूणेन्द्र राय,जयशंकर चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।

