सम्पूर्ण समाधान दिवस में मौके पर सात समस्याओं निस्तारण
सकलडीहा । अपर जिलाधिकारी न्यायिक रतन लाल वर्मा के नेतृत्व में शनिवार को सकलडीहा तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान कुल 74 प्रार्थना पत्र में 7 का मौके पर निस्तारण किया गया। फरियादियों ने सकलडीहा इंटर कॉलेज के खेल मैदान में जलभरॉव, दूषित पेयजल की समस्या और अधूरा पड़े जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी का निर्माण सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर एसडीएम कुंदन राज कपूर,तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव,नायब तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद,दिनेश चन्द्र शुक्ल,बीडीओ विजय कुमार सिंह,एसडीओ बिजली सियाराम यादव,सीडीपीओ विमलेश पाल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
