सकलडीहा। कोतवाली में एक युवक के सामने गाली देते हुए एक दरोगा का विडियो वायरल हुआ है। जिसके बाद क्षेत्र में तैनात दरोगा को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। आरोप है कि इस तरह की अभद्रता की शिकायत होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है। जबकि पुलिस अधीक्षक की ओर से थाने में शालिन व्यवहार करने का निर्देश है।सकलडीहा कोतवाली में तैनात एक दरोगा का एक विडियो वायरल हुआ है।जिसमें वह किसी मामले में एक युवक के सामने गाली देते हुए सुनाई दे रहें है। गाली देने के बाद दरोगा मुकदमा लिखने के साथ ही एक हजार जूता मारकर जूते का माला पहना दूंगा ऐसी धमकी दे रहें है। विडियो वायरल होने के बाद तरह तरह की चर्चा हो रही है। इस बाबत कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि एक मामले में एक आरोपी को बुलाया गया था। उसके नहीं आने पर उनके साथ आये लोगों को डांट फटकार लगाया गया है। किसी फरियादी के साथ गाली गलौज नहीं किया गया है।
