पुलिस वाटसऐप बाट नंबर से शराब और गो तस्करी पर लगायेगी लगाम
सकलडीहा । पुलिस प्रशासन की ओर से अपराध मुक्त समाज बनाने के लिये वाटसऐप बाट और क्यूआर कोड जारी किया गया है। इसके माध्यम से क्षेत्र में हो रहे गो तस्करी शराब तस्करी,जुआ महिला और बाल अपराध जैसे विभिन्न काले कारनामें को उजागर किया जा सकता है। सूचना देने वाले का नाम और नंबर गोपनीय रहेगा।पुलिस की उच्चाधिकारियों की ओर से पुलिस की भ्रष्टाचार सहित अवैध खनन, जबरन धर्म परिवर्तन, गो तस्करी,शराब तस्करी,अवैध हथियार,नशा, जुआ महिला एवं बाल अपराध सहित अन्य कोई भी अवैध गतिविधि अथवा जघन्न अपराध से संबधित सीसीटीवी फूटेज पुलिस प्रशासन की ओर से जारी वाटसऐप बाट नंबर 7839860411 और क्यूआर कोड के माध्यम से सूचित किया जा सकता है। कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि इस नंबर को सूचना देने वाले पुलिस सर्तक मित्र की पहचान अथवा कोई मोबाइल नंबर नहीं आयेगा। सूचना कर्ता पूर्ण रूप से गोपनीय रहेगा। इससे अपराध मुक्त समाज बनाने में ग्रामीणों की अहम भूमिका होगी।
