सकलडीहा। क्षेत्र के बरठी गांव में गुरूवार की देर रात पैर फिसल जाने से 70 वर्षीय बुर्जुग की मौत होगयी। शुक्रवार को सुबह पोखरी में उतराया शव देख गांव में खलबली मच गयी। सूचना पर पहुंची केातवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई में जुट गयी। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इस मौके पर देर शाम तक कोतवाली पर परिजनों की भीड़ जुटा रहा।
बरठी गांव के स्व.कतवारू राम के 70 वर्षीय पुत्र वंशु राम खाना खाकर सो गये थे। लघुशंका के लिये उठकर घर के समीप पोखरी के पास गये थे। ठंड से कांपते हुए अचानक पैर फिसल जाने से पोखरी में डूब गये। रात होने के कारण परिजनों ने काफी खोजबीन किया। मगर पता नहीं चल पाया। सुबह पोखरी में बुर्जुग का शव उतराता देख गांव में सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों ने शव को किसी तरह बाहर निकालकर शव का शिनाख्त किया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई में जुट गयी।वही बुर्जुग की मौत पत्नी महराजी देवी, पुत्र अनिल,सुनील,अनिद,सुभाष,सतीश सहित परिजनों का रोते रोते बुरा हाल था। घटना को लेकर परिजन कोतवाली में देर शाम तक पीएम की कार्रवाई में जुटे रहे। इस बाबत कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई के लिये जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
