021 से 24 जनवरी तक पहले चरण का एआरओ करेंगे सुनवाई
एसडीएम और तहसीलदार सहित सात अधिकारी हुए प्रमाण पत्रो की करेंगे जांच
सकलडीहा। सकलडीहा विधानसभा में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर )के बाद 54 हजार 470 मतदाताओं का नाम काट दिया गया है। जिसमें से 25 हजार 201 मतदाताओं के सापेक्ष सोमवार को एसडीएम कुंदन राज कपूर ने 63 सौ मतदाताओं का नोटिस बीएलओ के माध्यम से जारी कराया है। तहसील स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से नो मैपिंग मतदाताओं के प्रमाण पत्रों की जांच के लिये कुल सात अधिकारी नामित किये है। 21 जनवरी से 24 जनवरी तक पहले चरण की जांच किया जायेगा।
सकलडीहा विधानसभा में एसआईआर के बाद कुल 54 हजार 470 नाम काट दिया गया है। जिसमें से 11 हजार 565 अनुपस्थित मतदाता है। जो कहीं और रहते है। इसके अलावा 10 हजार 108 मृतक मतदाता थे। जिनका नाम हटा दिया गया है। 24 हजार 910 मतदाता कहीं और शिफ्ट हो गये है। 6777 डबल मतदाताओं के नाम भी हटा दिया गया है। 1110 मतदाताओं का अन्य कारणों से पता नहीं चल पा रहा है। शेष 2 लाख 89 हजार 55 मतदाताओं की सूची प्रकाशित किया गया है। जिसमें से 25 हजार 201 मतदाताओं का नो मैपिंग के तहत कोई ब्योरा नहीं मिलने पर नोटिस भेजने की कवायद तेज कर दी गई है। इस क्रम में सोमवार को सभी सुपरवाईजरों के माध्यम से पहले चरण में 63 सौ मतदाताओं का नोटिस बीएलओ के माध्यम से जारी किया गया है।इसकी जांच के लिये मतदाता अपना प्रमाण पत्र तहसीलदार, खंड शिक्षा अधिकारी ,बीडीओ, सीडीपीओ सकलडीहा और चहनिया के माध्यम से जांच रिपोर्ट लिया जायेगा। इस बाबत एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि पहले चरण में 63 सौ नो मैपिंग के तहत मतदाताओं का प्रमाण पत्र लिया जायेगा। इस मौके पर तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव,बीडीओ विजय सिंह,बीईओ अवधेश कुमार राय,अमरेन्द्र श्रीवास्तव,ओमप्रकाश सहित अन्य रहे।
