सकलडीहा।कोतवाली क्षेत्र के प्रतिमा पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित टोटो पलट जाने से टोटो चालक बाल कारण 45 वर्ष पुत्र निठौहर राम बिछिया निवासी बुरी तरह जख्मी हो गया मौके पर जुटी भीड़ व समाजसेवी टोन चौधरी की मदद से सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक के इलाज के दौरान हालत गंभीर होने पर घायल बाल करन उर्फ बाला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार घायल बालकरण अपनी ननिहाल बलारपुर मनोज राम के यहां अपने निजी टोटो से होंडा पंप व पाइप लेकर जा रहा था की सक्रिय पेट्रोल पंप के समीप वाहन अनियंत्रित हो जाने से गिरकर घायल हो गया था वहीं ग्रामीण और समाजसेवी की मदद से भर्ती कराया गया है इलाज के दौरान हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
