वाराणसी । प्रयागराज महाकुम्भ स्नान के बाद लगातार दर्शन के लिए दशनार्थी सीधा बनारस में बाबा काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए पहुँच रहे है।वही शिवरात्रि महापर्व पर होने वाली अधिक भीड़ को देखते हुए बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर के CEO विश्व भूषण मिश्रा ने शिवरात्रि के महापर्व को देखते हुए विश्वनाथ मंदिर में VIP दर्शन की व्यवस्थाओं पर 3 दिनों की रोक लगा दी है। उन्होंने बताया कि 25 फरवरी से 27 फरवरी तक काशी में भीड़ ज्यादा होने की वजह से VIP मेहमानों को मिलने वाली सुविधाएं बंद रहेंगी।
