सकलडीहा।पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बाजार में मंगलवार को निदेशक आर्ट सेंट्रल ऑफ इंडिया स्पेस वीक नोडल सेंटर प्रयागराज उत्तर प्रदेश महाकुंभ 2025 के उपलक्ष में चित्रकला , फैशन शो,निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों ने हमारी संस्कृति हमारा धरोहर पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदौली के आदेश के अनुपालन में हमारी संस्कृति हमारी धरोहर महाकुंभ 2025विषय पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इसमें स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया । इसे विभाग के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा और इसके साथ ही महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर शिव बारात की झांकी भी निकाली गई । शिक्षक अरुण रत्नाकर ने बताया कि हमारे देश की पहचान हमारी संस्कृति ही है। हमें अपनी संस्कृति सभ्यताओं, मान्यताओं का सम्मान करना चाहिए । ये हमारी धरोहर हैं और इससे जो हमारी विश्व स्तर पर बेहतर पहचान बनी है । उसे हमें स्थापित करने हेतु प्रयासरत रहना चाहिए । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक जमील अहमद ,धर्मराज प्रसाद ,ज्योति भारद्वाज, मृत्युंजय ,सतीश कुमार ,सुरेश कुमार ,बनारसी, झम्मन रामअवध, और ग्रामीण व स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।
