थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा दो ट्राली बैग, दो पिट्ठू बैग व एक झोले में भरकर ले जा रहे कुल 61.17 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
चंदौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में पुलिस अधीक्षक आपरेशन श्री अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27.02.2025 को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर आलमपुर नहर के पास बहद ग्राम आलमपुर से चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियो 1. मुन्ना कुमार पुत्र नागेन्द्र प्रसाद यादव निवासी वार्ड नं0 20 माधवपुर थाना बख्तियारपुर जिला पटना(बिहार) उम्र 24 वर्ष जिसके पास से कन्धे मे लटके काले रंग पिट्ठू बैग को खोलकर देखा व गिना गया तो 12 बोतल 8PM अंग्रेजी शराब प्रत्येक बोतल मात्रा 750 ML अवैध अंग्रेजी शराब , बाये हाथ में लिये नीले रंग के ट्राली बैग में 17 रायल स्टेज प्रत्येक की मात्रा 750 ML अवैध अंग्रेजी शराब व नीले रंग के ट्राली बैग के उपर रखा सफेद रंग के प्लास्टिक के झोले में 48 ट्रेट्रा पैक आफिसर च्वाईस प्रत्येक की मात्रा 180 ML अवैध अंग्रेजी शराब तथा दूसरें व्यक्ति 2. विजेन्द्र राय पुत्र सुखनन्दन राय निवासी वार्ड नं0 57 गुलजार बाग थाना आलमगंज जिला पटना(बिहार) उम्र 33 वर्ष जिसके कन्धे मे लटके काले रंग पिट्ठू बैग को खोलकर देखा व गिना गया तो 48 टेट्रा पैक प्रत्येक की मात्रा मात्रा 180 ML अवैध अंग्रेजी शराब व बाये हाथ में लिये बैंगनी रंग के ट्राली बैग में 18 रायल स्टेज प्रत्येक की मात्रा 750 ML अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 68/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ विवरण-
पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उक्त अवैध अंग्रेजी शराब हम लोग भिन्न भिन्न दुकानों से थोडी-थोडी मात्रा मे खरीदकर इकट्ठा कर बिहार राज्य में शराब बन्दी होने कारण हम लोग शराब खरीदकर बिहार ले जाकर जरूरत मन्दों को ऊँचे दामों में बेचते है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त–
1.मुन्ना कुमार पुत्र नागेन्द्र प्रसाद यादव निवासी वार्ड नं0 20 माधवपुर थाना बख्तियारपुर जिला पटना(बिहार) उम्र 24 वर्ष
2.रामनाथ चौधरी s/o स्व. पांचू चौधरी नि0ग्रा0 महराजगंज थाना तिलौथू जिला रोहतास बिहार उम्र करीव 56 वर्ष
पंजीकृत अभियोग–
1.मु.अ.सं. 68/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम अधिनियम थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।
विवरण बरामदगी-
एक काले रंग के पिट्ठू बैंग मे 12 बोतल 8PM प्रत्येक की मात्रा 750 ML,
एक नीले के ट्राली बैग में 17 रायल स्टेज प्रत्येक की मात्रा 750 ML,
एक बैंगली रंग के ट्राली बैग में 18 रायल स्टेज प्रत्येक की मात्रा 750 ML,
एक काले रंग के पिट्ठू बैग में 96 ट्रेट्रा पैक आफिसर च्वाईस प्रत्येक की मात्रा 180 ML
एक सफेद रंग के प्लास्टिक के झोले में 48 ट्रेट्रा पैक आफिसर च्वाईस प्रत्येक की मात्रा 180 ML
(कुल मात्रा 61.17 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद)
गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।
2.उ0नि0 अमित कुमार सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।
3.हे0का0 कमलेश पाण्डेय थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।
4.का0 शैलेन्द्र कुमार थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।
