सुदूर गांवो के चौकीदारों की समस्या को देखते हुए एसपी ने किया पहल
कोतवाली में चौकीदारों को साइकिल वितरण करते हुए कोतवाल हरिनारायण पटेल
सकलडीहा। कोतवाली में शनिवार को ग्रामीण अंचल के चौकीदारों को साइकिल वितिरित किया गया। जिससे चौकीदारों गांवो की पहरेदारी करेगे। कोतवाल हरिनारायण पटेल ने नई बाजार के चौकीदार महेंद्र को अपने हाथों से साइकिल देकर रवाना किया। साइकिल पाकर चौकीदार काफी खुश नजर आए।
सकलडीहा कोतवाली में कुल 76 गांव है। इन गांवो में कुछ गांव कोतवाली से काफी दूर है। जिससे यहा के चौकीदारों को कोतवाली आने में और सूचना देने में परेशानी होती थी। एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर सुदूर गांवो के चौकीदारों को साइकिल देने का पहल शुरू किया गया है। जिससे कि वह गांव की हर गतिविधियों और वहां की समस्याओं को कोतवाली पहुचकर सूचना आसानी से समय से दे सके। पहले इन चौकीदारों को आवागमन में काफी समस्या होती थी। वही साइकिल पाकर चौकीदार काफी खुश नजर आए। इस बावत कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि दूर के गांवो के चौकीदारों को साइकिल मुहैया कराया गया है। जिससे इनका कामकाज और भी सुचारू और सरल हो सके।
