तालाब में डूबने से युवक की मौत
परिजनों का रोरो कर हुवा बुरा हाल
सकलडीहा ।कोतवाली क्षेत्र के खडेहरा अम्बेडकर बस्ती में रविवार को सुबह में सुरेश राम का बड़ा पुत्र सूरज कुमार 10 वर्ष अपने बुवा के लड़के लालू के साथ गांव के ही तालाब में भैस लेकर गया था।कि अचानक गहरे पानी मे जाने से डूब गया वही साथ मे लालू ने काफी सोर मचाया पर मौके पर कोई नही दिखाई दिया।जिसके कारण लालू इसकी सूचना तत्काल अपने मामा सुरेश के घर पहुच कर सूरज के तालाब में डूबने की बात बताई जिसको सुन परिजन तत्काल गांव के तालाब पर पहुच कर काफी खोज बिन करने के बाद सूरज तालाब में डूबा मिला।वही परिजनों ने सूरज को तत्काल सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले कर पहुच गए।जहां चिकित्सक डॉ0 बीके प्रसाद ने बहुत प्रयास किया परन्तु युवक सूरज की जान नही बच पाया चिकित्सक बीके प्रसाद ने बताया कि तालाब में डूबने व अधिक पानी पीने व लंबे समय हो जाने के कारण उसकी वही मौके पर ही मौत हो चुकी थी।जानकारी के अनुसार सुरेश राम के तीन पुत्र थे जिसमें सूरज सबसे बड़ा था व सूरज जलालपुर के माध्यमिक विद्यालय में कक्षा पाचवी का छात्र था।वही दूसरा कल्लन 8 वर्ष,राजा 6 वर्ष व एक पुत्री ज्योति बताई गई।वही पिता सुरेश राम माता अनिता व पूरे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा।
इनसेट
माता अनिता रोरो कर कहती रही कि आज रविवार न होता तो नही जाती मेरे लाल की जान रोज चला जाता था पढ़ने आज रविवार होने के कारण मेरा लाल चला गया ।
