बाइक से गिरकर महिला गिरकर घायल,रेफर
सकलडीहा ।कस्बा के सघन तिराहे के समीप बाइक से गिर कर महिला घायल।जानकारी के अनुसार बाइक सवार अजय कुमार रविवार की देर शाम अपनी बड़ी बहन सालू को अपने किसी निजी कार्य से मुगलसराय लेकर गया हुवा था। कि वही देर शाम अपने घर धानापुर के हिंगुत्तरगण जा लौटते समय जैसे ही सकलडीहा के समीप पहुचा की बाइक अनियंत्रित हो जाने के कारण बाइक पर पीछे बैठी बहन सालू गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गई मौके पर जुटी भीड़ की मदद से 108 एम्बुलेंस से सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया वही चिकित्सक डॉ. बीके प्रसाद ने तत्काल प्राथमिक इलाज करना शुरू कर दिया इलाज के दौरान सर में आई गंभीर चोट होने के कारण हालात गंभीर होने पर जिलाअस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
