पीजी कालेज के प्रबंध समिति का चुनाव स्थगित
सकलडीहा।सकलडीहा पी०जी० कालेज के प्रबंध समिति का कार्यकाल समाप्त होने पर होने वाले चुनाव को कुलपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के आदेशानुसार स्थगित कर दिया गया है। उक्त कालेज के आजीवन सदस्यता का विवाद सोसाइटी कार्यालय में लम्बित होने के बावजूद कुछ कथित लोग चुनाव कराना चाहते थे । जिसकी शिकायत प्रबंध समिति के अध्यक्ष की ओर से किये जाने पर उक्त स्थगन किया गया है। उक्त सूचना कालेज के प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष विजय सिंह ने दी है। इस बाबत प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि चुनाव संबधित कोई सूचना मेरे संज्ञान में नहीं है।
